Shamli Latest News: उत्तर प्रदेश के शामली एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर पति से अनबन के बाद मायके में रह रही महिला अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने गई थी, लेकिन वहां उसका पति पहुंच गया. उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और अपने चाचा के साथ मिलकर पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा. इस मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति और चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कहां का है मामला?
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के काकानगर इलाके की है. महिला की शादी झिंझाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सुमित से हुई थी. लेकिन आपसी विवाद के चलते वह पिछले तीन महीने से मायके में रह रही है. महिला ने बताया कि उसका प्रेमी झिंझाना क्षेत्र के ही एक गांव का रहने वाला है और दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती रहती है. बुधवार को महिला अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने झिंझाना रोड स्थित नहर पटरी के पास पहुंची थी. तभी उसका पति अपने चाचा के साथ वहां आ धमका. दोनों को पकड़ लिया गया और पास के एक पेड़ से बांधकर मारपीट की गई. महिला और उसके ब्वॉयफ्रेंड को चोटें आई हैं.
आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और उसके चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
और पढे़ं;
नमक ज्यादा कैसे हो गया... इतना कहकर पति ने कर डाला बड़ा कांड, फिर चीखों से दहशत में आए लोग